HIGHLIGHTS
- रामनवमी शोभा यात्रा की भव्य तैयारी शुरू
- ढोल नगाड़े डीजे के साथ निकाली जाएंगी श्री राम जन्मोत्सव की शोभायात्रा
- पूरे नगर को भगवामय करने के साथ किन्नरों द्वारा सोहर गाने की तैयारी

सोनभद्र। बुधवार की देर शाम नगर के मध्य स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में श्री राम दरबार अखाड़ा समिति द्वारा रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने कहा कि इस बार की रामनवमी और भी भव्य तरीके से मनाएंगे इसके लिए नगर के सभी वार्डों में यात्रा वाले मार्ग पर भगवा ध्वज से लेकर साज सज्जा और वार्ड में बार बार संपर्क कर टोली बनाकर प्रभारी तय करके बैठक लेंगे।

ताकि यात्रा को भव्य स्वरूप दिया जा सके यात्रा की सूचना अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके जिससे यात्रा में अधिक से अधिक लोग शामिल हो लोकल कलाकारों की प्रतिभाओं को उभारने का काम राम दरबार अखाड़ा करेगा।

अखाड़ा परिषद के संरक्षक हर्ष अग्रवाल व भाजपा के जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कहा कि भगवान राम हमारे आराध्य हम उनके जन्मोत्सव परंपरागत तरीके से जैसे मानते आए हैं वैसे ही मनाएंगे।

अखाड़ा परिषद के महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने कहा कि रामनवमी की शोभायात्रा अपने निर्धारित मार्ग पूर्व के भांति जैसे चलती थी वैसे ही चलेगी शोभा यात्रा श्री राम जानकी मंदिर विजयगढ़ पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर शीतला से चौक होते हुए धर्मशाला से चन्ड़ी होटल चन्डी होटल से शीतला मंदिर चौराहा से स्वर्णजयन्ती चौराहा से कचहरी होते हुए महिला थाना से होते हुए वापस श्री राम जानकी मंदिर पर समापन किया जाएगा।

अखाड़ा परिषद के आनंद मिश्रा ने कहा कि रामनवमी की शोभायात्रा में मुख्य रूप से चार झांकियां होगी भगवान भोलेनाथ की झांकी गणेश भगवान की झांकी राम दरबार की झांकी वह ढोल नगाड़े डीजे के साथ राम जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से शीतला सिंह, रमेश मिश्रा, अजीत चौबे, संदीप सिंह, राजेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, संगम गुप्ता, कृष्ण मुरारी गुप्ता, अजीत रावत, मनोज सोनकर, मनोज जालान, आशीष अग्रवाल, कीर्तन, अवध, चंदन केसरी, संजय जयसवाल, विनय श्रीवास्तव, श्याम उमर, विनोद सोनी, अमन वर्मा, बलराम सोनी, अखिलेश कश्यप, प्रकाश श्रीवास्तव, पुष्पा सिंह,

कुसुम शर्मा, रुबी गुप्ता, गुड़िया त्रिपाठी, प्रमिला जायसवाल, योगेश सिंह, अनुपम त्रिपाठी, अनूप पांडे, राहुल शर्मा, सत्यम सोनी, रवि केसरी, महेश सोनी, हर्ष केसरी, ऋषभ केसरी, मखनचु केसरी, सत्यम मोदनवाल, मनीष केसरी, सोहन केसरी, बच्चा, शिवम सिंह, अभिषेक राय, मनीष वर्मा, दुर्गेश केडिया, संतोष भारती, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
























