विनय कुमार श्रीवास्तव
सोनभद्र। बुधवार को जिले की बालक और बालिका की टीम रॉबर्ट्सगंज सब जूनियर नेशनल हैमर बाल चैंपियनशिप मे उत्तरप्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया। बालिका वर्ग मे सुप्रिया पटेल (कप्तान ), सृष्टि, ताम्या, रूचि पाण्डेय, रुची पासवान, आरवी जैन, यशवी, निवेदिता, दक्षिता, (संत जोसफ शक्ति नगर ) मानसी (डी ए वी शक्तिनगर ) टीम कोच ज्ञानवी, अल्का रहीं।

वही बालक वर्ग मे सुमित पटेल( कप्तान ), सूर्योदय, अंकुश, उदय, हिमांशु, अंकित, अनुराग, राणा प्रताप, ( सभी प्रकाश जीनियस ),लोकेश (सोनभद्र संत जोसफ) टीम कोच मुर्शिदजमाल, राकेश केशरी रहें।

विदाई समारोह मे जिला हैंमर बॉल संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय, उपाध्यक्ष अम्बर उपाध्याय, मुकुल श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विनोद धर, सहकोषाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, सचिव दीपक कुमार श्रीवास्तव सहसचिव अशोक कुमार सिंह, प्रकाश मरांडी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चो को अपनी शुभकामना दी।





























