HIGHLIGHTS
- बीजेपी ने नंदलाल गुप्ता को पुनः बनाया जिलाध्यक्ष

सोनभद्र। रविवार को बीजेपी ने नंदलाल गुप्ता को पुनः सोनभद्र जिले का अध्यक्ष बनाया है। बीजेपी के जिला कार्यालय में चुनाव अधिकार अवधेश ने जिला अध्यक्ष की घोषणा की है।

नंदलाल गुप्ता कई वर्षों से बीजेपी के विभिन्न कार्यों पर काम करते हुये बीजेपी के लिए सार्थक कार्य करते रहे है। जिसका परिणाम पार्टी ने उन्हे पुनः जिलाध्यक्ष बनाया है।


कौन है नंदलाल
म्योरपुर विकासखंड के एक छोटे सा गांव कुदरी में है जो कि इनका पैतृक गांव है, यह बीजेपी से जुड़कर पार्टी और जनहित की बातें आरंभ से करते आए है। जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर दुद्धी, म्योरपुर समेत समस्त जिले के पदाधिकारियों कार्यकरतोंमें हर्ष का माहौल है और सभी ने शुभकामनाये दिया है।



























