HIGHLIGHTS
- जिले में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 1500 स्थानों पर होगी होलिका दहन
- ड्रोन से होगी निगरानी
- 13 संवेदनशील क्षेत्र ऐसे हैं, जहां होलिका दहन होना है

सोनभद्र| जिले में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रात में 1500 स्थानों पर होलिका दहन होगा। उधर प्रशासन और पुलिस ने जनपद में होलिकादहन पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। 13 संवेदनशील क्षेत्र ऐसे हैं, जहां होलिका दहन होना है। इन क्षेत्रों में विशेष रूप से फोर्स तैनात रहेगी। ड्रोन कैमरे से होलिका दहन की निगरानी की जाएगी।

प्रशासन ने सकुशल होलिकादहन के लिए जनपद को चार जोन में विभक्त किया है। जिले के राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में 193, शाहगंज में 69, पन्नूगंज में 145, करमा में 84, घोरावल में 201, रायपुर में 79, मांची में 38, रामपुर बरकोनिया में 44 और ओबरा में 34 स्थानों पर होलिका दहन होगा।

इसी तरह चोपन में 70, कोन में 56, हाथीनाला में 17, जुगैल में 45, दुद्धी में 50, म्योरपुर में 51, विंढमगंज में 49, बभनी में 65, बीजपुर में 63, पिपरी में 51, अनपरा में 55 और शक्तिनगर थाना क्षेत्र में 41 स्थानों पर होलिका दहन होगा।

अनपरा अनपरा परिक्षेत्र में गुरुवार को 55 जगहों पर होलिका दहन किया जाएगा। अनपरा थाना प्रभारी एसपी वर्मा ने बताया कि डिवुलगंज, काशीमोड, औड़ीमोड, तापीय परियोजना कालोनी, अनपरा बाजार, रेणुसागर, परासी, ककरी रेहटा समेत अन्य कुल 55 जगहों पर होलिका दहन किया जायेगा।


























