HIGHLIGHTS
- दो दिवसीय राज्य स्तरीय “जीपा कन्वेंशन” का हुआ आयोजन
रमेश देव पांडेय
वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी और नैको के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय “जीपा कन्वेंशन” का आयोजन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वैदिक विज्ञान केंद्र में सोमवार को किया गया है।

राज्य स्तरीय जीपा कन्वेंशन का उद्घाटन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एसएन शंखवार ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि एचआईवी/एड्स जागरूकता की दिशा में लगातार कार्य हो रहे हैं और इस दिशा में हमने महत्वपूर्ण सफलता भी प्राप्त की है।

आज ग्रामीण स्तर पर भी लोगों में जागरूकता बढ़ी है लेकिन इस क्षेत्र में और अधिक जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान द्वारा चलाए जा रहे एचआईवी एड्स जागरूकता की विस्तृत जानकारी भी दी।

मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी के उपायुक्त ने उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज में एचआईवी एड्स जागरूकता का स्तर बढ़ा है और जिला प्रशासन ग्रामीण स्तर पर जागरूकता के कार्यक्रम चल रहा है। उन्होंने एचआईवी एड्स के नियंत्रण में स्वयंसेवी संस्थाओं और युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के संयुक्त निदेशक डॉ रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने राज्य सरकार द्वारा एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।

विशिष्ट वक्ता के रूप में अपनेआप प्लस की अध्यक्षा सुश्री अजीता यादव ने उत्तर प्रदेश राज्य में एचआईवी पॉजिटिव लोगों के लिए नैको द्वारा उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत चर्चा की।

सर सुंदरलाल अस्पताल ब्लड बैंक के डॉ आशुतोष सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर रक्तदान करके एचआईवी को फैलने से रोक सकते हैं और ब्लड डोनेशन के माध्यम से थैलेसीमिया के बच्चों का जीवन बचा सकते हैं। ब्लड सेंटर बीएचयू से नैट टेस्टेड ब्लड मरीजों को उपलब्ध कराया जाता है।

राज्य स्तरीय जीपा कन्वेंशन में विविध तकनीकी सत्रों में प्रतिभागियों को सामुदायिक सहभागिता, स्वैच्छिक रक्तदान अभियान, सामाजिक सुरक्षा योजना एचआईवी पॉजिटिव समुदाय की चुनौतियां, नैको की विभिन्न योजनाएं, आत्म निर्भर युवा, भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त स्वास्थ्य सेवाएं आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ बाला लखेंद्र, डॉ अनुज दिक्षित, डॉ प्रभजोत कौर, डॉ धीरेंद्र कुमार राय, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉ प्रीति अग्रवाल, सुश्री अमृता सोनी, श्री मनीष कुमार, जिला छय रोग अधिकारी डॉ पीयूष राय सहित अनेक वक्ताओं ने सम्मेलन को संबोधित किया। राज्य स्तरीय जीपा कन्वेंशन में उत्तर प्रदेश राज्य भर से 200 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।





















