HIGHLIGHTS
- रंगभरी एकादशी महोत्सव का आयोजन कल
सोनभद्र। जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित श्री राम जानकी संकट मोचन मंदिर पर रंगभरी एकादशी के उपलक्ष्य में कल दिनांक 11 मार्च को शाम 7: 00 बजे से फगुआ रंगभरी एकादशी महोत्सव का आयोजन किया गया है।

मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे ने बताया है कि इस अवसर पर प्रभु का भव्य श्रृंगार होगा इसके पश्चात श्री राम जानकी और हनुमान जी की दिव्य आरती की जाएगी और फिर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा इसके पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण होगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि रंगभरी एकादशी महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में आकर पूर्ण के भागी बने।




























