HIGHLIGHTS
- राम राज्य की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के ममुआं गांव में आयोजित अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ के यज्ञ संचालन करता आचार्य सौरभ भारद्वाज ने बताया सप्तम दिवस श्री राम कथा का मगंलवार को विश्राम किया गया।

चित्रकूट धाम से पधारे श्री मानस lस्थापनाराजहंस तुलसी किंकर जी महाराज के द्वारा श्री राम राज्य की कैसे प्रभु श्री रामचंद्र जी ने किया बताया कि श्री राम जी से अयोध्या वासियों ने पूछा की लंका धीरज रावण पर अपने विजय कैसे प्राप्त किया तो भगवान ने कितना सुंदर उत्तर दिया समाज वासियों के लिए
गुरु वशिष्ठ कल पूज्य हमारे।
जीनकी कृपा धनुज रन मारे।।

अर्थात प्रभु श्री राम ने कहा सिर्फ और सिर्फ गुरु की कृपा थी जो हमने लंका धिराज रावण पर विजय प्राप्त किया महाराज जी ने बताया राम राज्य का मतलब है चाहे वह गरीब हो आदिवासी हो पिछड़ा हो शोषण हो कोई भी छोटा और बड़ा नहीं रहेगा राम राज्य की स्थापना का महत्व है

यज्ञ करता पंडित दीपेंद्र देव विद्यार्थी एवं ग्राम वासियों के विशेष सहयोग के कारण सकुशल श्री राम कथा का विश्राम एवं महाराज जी की विदाई की गई यज्ञ के यजमान हेमनाथ देव पांडे ने वैदिक रीति से पूजन अर्चन वंदन किया यीशु भावसार पर आचार्य पंडित नागेंद्र नाथ मिश्रा, पंडित धीरज शास्त्री, राजकुमार पांडे, विनय चौबे, रोशन शास्त्री आदि लोग मौजूद रहे।


























