HIGHLIGHTS
- अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस श्री राम जन्म की कथा सुनाई गई
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के ममुआ गांव में आयोजित श्री अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस में यज्ञ संचालन कार्य कर रहे आचार्य सौरभ भारद्वाज ने बताया श्री राम कथा के लिए आए चित्रकूट धाम से श्री मानस राजहंस तुलसी किंकर जी महाराज के द्वारा श्री राम जन्म की कथा सुनाई गई।

प्रात काल उठकर रघुनाथा। मातु-पिता गुरु नावै माथा।।
अर्थात प्रभु श्री रघुनाथ प्रातः काल उठते ही अपने माता-पिता गुरु के चरण वंदन किया करते थे आज समाज में भी हर बच्चों को यह संस्कार देने की जरूरत है की माता-पिता और गुरु ब्राह्मण शोषित आदिवासी पिछड़ा गरीब निर्धन सभी का सम्मान बच्चे किया करें क्योंकि भगवान ने अपने मुख से कहा है
निर्मल मन जन सो मोहि पावा।
मोहि कपट छलछिद़ न भावा।।

मां स्वच्छ शरीर स्वच्छ बनाकर भगवान के धाम में चाहे कोई भी आएगा सबका भगवान कल्याण करते हैं भगवान श्री राम अपने गुरु के घर पढ़ने के लिए गए थोड़े ही समय में पूरी विद्या परिपूर्ण कर लिए आशीर्वाद गुरु का इसलिए गुरु की महिमा अपरंपार है

ऐसे दिव्य श्री राम कथा सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर यज्ञ के आयोजन करता पंडित दीपेंद्र देव विद्यार्थी यजमान हेमनाथ देव पांडे यज्ञ आचार्य पंडित नागेंद्र नाथ मिश्रा एवं ग्राम वासियों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है श्री राम कथा पंडाल में सैकड़ो श्रोता उपस्थित रहे


























