HIGHLIGHTS
- रामलीला मैदान श्री कृष्ण रासलीला का आयोजन आज से शुरू, होगा भव्य शुभारंभ
- श्री कृष्ण जन्म, पूतना वध, कालीया नाग दमन, उखल बन्धन, श्री कृष्ण सुदामा मिलन, माखन चोरी, भक्त प्रहलाद, कंस वध, लठमार होली की दिखाई जाएगी लीला

सोनभद्र। आज रात्रि 8:00 बजे से नगर के श्री रामलीला मैदान में भव्य रासलीला का शुभारंभ होगा जो की 9 दिनों तक चलेगा। जिसमें श्रद्धालुगण भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न स्वरूप और लीलाओं का दर्शन करेंगे।
बतादें कि आयोजन समिति द्वारा रासलीला की पूरी तैयारी कर ली गई है रामलीला मैदान पूरी तरीके से सज गया है।

कार्यक्रम के संयोजक रामप्रसाद यादव ने बताया कि वृंदावन के रासमंडली द्वारा कृष्ण जन्म की लीला से प्रारंभ होकर उनकी सुमधुर बाल एवं भक्ति चरित्र सहित प्रसिद्ध बरसाने की लट्ठमार होली लीला का नौ दिवसीय मंचन किया जाएगा।
उन्होंने अधिक से अधिक श्री कृष्ण प्रेमियों को रासलीला में आने के लिए आग्रह किया है।




























