HIGHLIGHTS
- महाशिवरात्रि के मेले की तैयारियों का एसडीएम ने किया निरीक्षण
दुद्धी, सोनभद्र। तहसील मुख्यालय स्थित क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में होने वाले महाशिवरात्रि मेले व शिव बारात की तैयारियों पर एसडीएम दुद्धी निखिल यादव ने निरीक्षण किया। एसडीएम निखिल यादव ने कोतवाल मनोज कुमार सिंह के साथ नेशनल हाईवे 39 के लौआ नदी किनारे हिरेश्वर महादेव मंदिर पर होने वाले मेले व शिव बारात को लेकर जानकारी लिया।

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो तत्काल सूचना दिया जाए। इस मार्ग पर ठेले व अन्य लगने वाले दुकानों की चर्चा किया। मेला क्षेत्र के सभी ओर बारीकियों से जानकारी लिया। इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक बालकृष्ण जायसवाल ने विस्तृत से विभित्र जानकारी दिया।




























