HIGHLIGHTS
- जिले के शिवालयों में हुआ भगवान शिव माता पार्वती के हल्दी का रस्म
सोनभद्र। मंगलवार को जिला मुख्यालय के उत्तर मोहाल स्थित दूग्धेश्वर महादेव मंदिर में महिलाओं ने ढोल-नगाड़े की धुन पर मेंहदी व संगीत के साथ हाथों से कुटी हुई मेहंदी लगाई ।

बात मोरी बिगड़ी बनाई दे, मोर भंगिया का मनाई दे ओ भैरो नाथ…. शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ, अंत काल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ… जैसे गीतों पर भक्त झूमते रहे। इसके बाद पहाड़ी बाबा की भव्य आरती की गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।


महिला मण्डली ने भोले शंकरा तेरी क्या ही बात है, दूर हो के भी तू साथ है… व मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी भोले नाथ रे ओ शंभू नाथ रे…. जैसे कई भक्ति गीत गाकर भक्तों को खूब झूमाया। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।


























