HIGHLIGHTS
- नगर में सिटी अस्पताल खोलने की मांग को लेकर उद्योग व्यापार संगठन ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
कुशाग्र कौशल शर्मा
सोनभद्र। नगर में सिटी अस्पताल की मांग वर्षों से की जा रही है जबकि यहां की आबादी लगभग दो लाख से अधिक हो चुकी है बावजूद इसके कोई सिटी अस्पताल नहीं है जिसके कारण रात में मरीज को खासकर महिलाओं को बच्चों को जिला अस्पताल की दूरी लगभग 7 किलोमीटर होने के कारण आवागमन में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता है

उक्त बातें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने स्टांप पंजीयन एवं प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल को बजट पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान लिखित विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया श्री शर्मा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से सिटीअस्पताल की मांग की जा रही है जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य भवन नगर में भी लगभग खाली पड़ा हुआ है

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई संबंधित पटल पर लिखित एवं मौखिक रूप से उक्त समस्याओं को रखा जा चुका है श्री शर्मा ने कहा कि वैसे तो केंद्रीय बजट 2025 में व्यापारियों के हित के लिए कई नीतिगत एवं संरचनात्मक सुधार किए गए हैं परंतु अभी भी कुछ सुधार किया जा सकते हैं छोटे व्यापारियों को जीएसटी रिफंड जल्दी मिले जिससे उनकी पूंजी न फंसे उन्होंने यह भी मांग किया कि व्यापारियों को डिजिटल लेनदेन और ऑनलाइन व्यापार में मदद के लिए सब्सिडी एवं प्रशिक्षण दिया जाए

श्री शर्मा ने कहा कि लाइसेंस और परमिट प्रक्रिया को सरल बनाया जाए कागजी कार्रवाई कम करके ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जाए एवं जीएसटी की सीमा 40 लाख से बढ़कर 75 लाख किया जाए यदि इन सुधारो को लागू किया जाता है तो व्यापारी वर्ग को व्यापार करने में आसानी भी होगी एवं भारतीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा उपरोक्त अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन नगर संयोजक अमित अग्रवाल मौजूद रहे


























