HIGHLIGHTS
- ऑनलाइन ट्रेडिंग, व्यापार पर रोक लगाने की मांग को लेकर उद्योग व्यापार मंडल ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल को जिलाध्यक्ष राजेश के नेतृत्व में व्यापारियों ने सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया।

कहीं इस दौरान ऑनलाइन ट्रेडिंग पर रोक लगाने की मांग की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री रोजगार उद्यम योजना में बैंकर्स उद्यमियों और व्यापारियों को लोन नहीं दे रहे हैं जिससे संबंधित ज्ञापन प्रभारी मंत्री को सौंपा गया और मांग की गई कि अभिलंब कार्रवाई करते हुए उद्यमी और व्यापारियों को लोन दिया जाए तथा ऑनलाइन व्यापार पर रोक लगाई जाए।

इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल, युवा जिलाध्यक्ष रमेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल, राजेश बंसल सहित कई व्यापारीगण मौजूद रहें।



























