HIGHLIGHTS
- अब साइकिल का जमाना हुआ खत्म, यूपी सरकार देगी फ्री स्कूटी- प्रभारी मंत्री रविंद्र
- प्रभारी मंत्री ने बजट पर चर्चा कर गिनाई सरकार की उपलब्धियां, हो रहा विकास ही विकास
विनय कुमार श्रीवास्तव
सोनभद्र। नगर के सिविल लाइन रोड स्थित एक होटल परिसर में शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल द्वारा बजट पर चर्चा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई। प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बताया कि केंद्र व राज्य के जो बजट पेश हुए हैं उसमें आम जनमानस के हित सहित किसान नौजवान शिक्षा स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में विकास को लेकर सरकार द्वारा पेश किया गया है

वही श्री जायसवाल ने बताया कि 9 लाख आउटसोर्स कर्मियों की सैलरी बढ़ाई गई, अब साइकिल का जमाना गया स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए फ्री स्कूटी, सरकार ने युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने की योजना को जारी रखा है.. -प्रदेश में युवाओं को स्वरोजगार के लिए ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराया जाएगा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत हर जिले में सरकारी कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे।

इस मौके पर जिला प्रभारी अनिल सिंह ,भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा ,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक मिश्रा, डॉक्टर धर्मवीर तिवारी, रमेश मिश्रा ,अजीत चौबे सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।



























