HIGHLIGHTS
- दी आर्यन एकेडमी में मनाया गया क्लोजिंग सेरेमनी, बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
सोनभद्र। दी आर्यन एकेडमी,संत नगर में शनिवार को वार्षिक परीक्षा शुरू होने के पहले वर्ष का अंतिम दिन क्लोजिंग सेरेमनी के रूप में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया व साल भर के पूरे सांस्कृतिक कार्यक्रम की गतिविधियों को देखते हुए बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार भी दिया गया।

जिससे बच्चे बहुत खुश थे और आने वाले समय में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रोत्साहित भी किया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक विनोद कुमार जालान ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया और भविष्य में ज्यादा से ज्यादा पुरस्कार जीतने के लिए अपना आशीर्वाद भी दिया।

वहीं प्रधानाचार्या चित्रा जालान ने सभी बच्चों को आने वाले वार्षिक परीक्षाओं के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी वह कहा कि वार्षिक परीक्षा नजदीक है इसलिए आप लोग अपना ज्यादा से ज्यादा ध्यान पढ़ाई पर लगाइए और अच्छे अंकों से प्राप्त होने के पश्चात वह बच्चे जो प्रथम, द्वितीय,तृतीय आते हैं उनको एक बार पुनः पुरस्कार दिया जाएगा।

इस अवसर पर प्रियंका चौबे, नवीन कुमार पांडे, सुषमा पांडे, निशा चौबे, प्रतिमा, कावेरी श्रीवास्तव, अश्वनी मिश्र, रोमा, सुल्ताना,अपर्णा, नीतीश, महेश त्रिपाठी, उमाकांत दुबे, योगेश, हरिओम पांडे आदि लोग उपस्थित रहे। पुरस्कार पाने वाले बच्चों में वैष्णवी पांडेय, अनुष्का मिश्रा, सौम्या शुक्ला आराध्या पांडे ,ऋषभ निगम ,अमन ,अविनाश निगम , अविका, देविका ,सम्राट यादव सत्यम, अल्का ,मान्वी ,अर्पिता आदि बच्चे रहे।


























