HIGHLIGHTS
- सोनभद्र जनपद पर्यटन जिला घोषित किया जाए – भूपेश चौबे
- जनपद सोनभद्र को प्लास्टिक मुक्त किया जाए- भूपेश चौबे

सोनभद्र। सदर विधायक भूपेश चौबे ने विधानसभा में बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान अपनी बाते रखीं
सदर विधायक भूपेश चौबे ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि जनपद सोनभद्र में प्राकृतिक संपदा से भरपूर जिला है यहां पर अनेकों नदी नाले पहाड़ और प्रसिद्ध देवस्थान हैं,

यह जिला पर्यटन के दृष्टि से भरपूर है जिले को पर्यटन जिला घोषित किया जाए जनपद में प्लास्टिक मुक्त पंचायत अभियान चलाकर जनपद के हर गांव गली को प्लास्टिक मुक्त किया गया व जनपद को प्लास्टिक मुक्त जिला घोषित किया जाए भाषण के दौरान अपने विधानसभा की बातों को रखा की कोन व चतरा ब्लॉक में जनपद के नौजवान को खेलने कूदने के लिए बड़ा स्टेडियम बनाया जाए

साथ ही डाला नगर पंचायत में भी एक बड़ा स्टेडियम बनाया जाए खनन क्षेत्र का विस्तारिकरण करने के लिए धारा 20 का प्रकाशन अविलंब कराया जाए आगे कहा कि जो बजट 2025- 26 पेश किया गया है , यह बजट प्रदेश की चौमुखी विकास को गतिमान करने वाला है,

यह बजट नए उत्तर प्रदेश के नवीन सपनों तथा गरीब किसान महिला एवं युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक नया अध्याय लिखेगा वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया गया यह बजट उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ा बजट है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दूरदृष्टि सोच वाला बजट है, मैं इस ऐतिहासिक बजट के लिए जनपद वासियों व अपने विधानसभा वासियों की तरफ से माननीय वित्त मंत्री जी का आभार प्रकट करते हैं।


























