अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में पुलिस लाइन चुर्क में जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ बैठक की गयी, इस दौरान उपस्थित सभी व्यापारी बन्धुओं को सुरक्षा सम्बन्धित आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी
- पुलिस से सुरक्षा संबंधित जो भी व्यापारी मदद मांगेगा पुलिस व्यापारी बंधुओं का सहयोग करेंगी- एडिशनल एसपी
- व्यापारी अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाले- एडिशनल एसपी

सोनभद्र। शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन चुर्क, जनपद सोनभद्र में स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के सम्बंन्ध में जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी।

इस दौरान मौजूद रहे जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ घटित अपराधिक घटनाओं एवं उनकी सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने दुकानों/संस्थानों मे सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग करने हेतु बताया गया

साथ ही साथ उनकी समस्याओं के विषय मे जानकारी की गयी तथा उनके सुरक्षा के सम्बंध मे व्यापारी बंधुओं द्वारा पुलिस से जो भी सहयोग मांगा जायेगा उसमे पुलिस द्वारा मदद का भरोसा दिलाया गया।

इस मौके पर व्यापार संघ से राजेश गुप्ता, रमेश जयसवाल, अजीत जयसवाल, सूरज ओझा, विमल अग्रवाल, प्रकाश केशरी, रीतु अग्रहरी, नागेन्द्र मोदनवाल सहित जनपद के अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे।


























