HIGHLIGHTS
- हैमर बॉल का ट्रायल मैच
विनय कुमार श्रीवास्तव
सोनभद्र। सोनभद्र हैमर बॉल संगठन के द्वारा शुक्रवार को डायट परिसर राबर्ट्सगंजमें हैमर बॉल का डेमो मैच खेला गया| जिसके अध्यक्ष संतोष कुमार पांडे, कोषाध्यक्ष विनोद धर , उत्तर प्रदेश टेक्निकल हैमर बॉल अशोक सिंह, नेशनल रेफरी मुर्शिद जमाल, अलका जानवी सिंह, सुमित, राकेश केसरी, नूर सभा , विनय कुमार श्रीवास्तव, इत्यादि लोग मौजूद रहे| इस दौरान जिला सचिव दीपक श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए अपना आशीर्वचन दिया |





























