HIGHLIGHTS
- गंदे पानी की सप्लाई आक्रोशित वार्डवासियों ने ईओ से किया शिकायत
- सोनभद्र नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 17 का मामला
सोनभद्र। जिले की एकमात्र आदर्श नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 17 रोडवेज गली में पिछले एक हफ्ते से सीवर का गंदा पानी सप्लाई होने पर आक्रोशित वार्डवासियों ने मंगलवार को अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर स्वच्छ पेयजल सप्लाई कराने की मांग किया है।

नगर पालिका कार्यालय पहुंचे वार्डवासी प्रीतम पाल सिंह, अजय कुमार, राधेश्याम, राजेश, पंकज कुमार आदि लोगों ने मंगलवार को अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव को पत्र देकर अवगत कराया कि पिछले सात दिनों से सप्लाई के पानी में सीवर का पानी मिल रहा है जिससे उनके रहन-सहन खान पान में काफी अशुद्ध उपलब्ध हो रही है।

इस सम्बंध में अधिशाषी अधिकारी विजय कुमार यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कहां से सप्लाई के पानी में सीवर का पानी पहुंच रहा है, इसकी जांच के लिए सम्बंधित को निर्देशित कर दिया गया है जल्द ही साफ पानी की सप्लाई करायी जाएगी



























