HIGHLIGHTS
- त्रिवेणी एक्सप्रेस के पहिए से धुंआ उठता देख सहमे यात्री, काफी देर खड़ी रही ट्रेन
करमा, सोनभद्र:
- टनकपुर से सिंगरौली की तरफ जा रही त्रिवेणी एक्सप्रेस के पहिए से धुंआ उठता देख सहमे यात्री
- ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला
- पहिये से धुआं उठता देख चालक ने रोकी ट्रेन
- गार्ड व चालक ने संबंधित बोगी के पहिए को किया दुरुस्त
- सेलफोन के माध्यम से खैराही स्टेशन पर सम्पर्क करने पर पता चला कि ब्रेक चिपक कर हीट हो जाने की वजह से निकल रहा था धुंआ
- लगभग आधे घण्टे रुकी रही ट्रेन
- ब्रेक ठीक हो जाने के बाद अपने गंतव्य को रवाना हुई ट्रेन
- करमा थाना क्षेत्र के डेलाही गांव के समीप की है घटना





























