HIGHLIGHTS
- नदी डूबकर बालक की मौत परिजनों में कोहराम
संतोष दयाल
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के म्योरपुर पतेरीटोला के नजदीक जटखेर नदी में डूबकर एक पाँच वर्षीय बालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।

जानकारी के अनुसार म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम- पड़री के कमरीडाड़ टोला निवासी प्रदीप यादव म्योरपुर में मून स्टार इंग्लिश मीडियम स्कूल के समीप किराए के मकान में रहते थे उनके दो बच्चे स्कूल गये थे मंगलवार को सुबह करीब ग्यारह बजे उनका पांच वर्षीय पुत्र रितेश यादव अपने दोस्तों के साथ घर से सौ मीटर दूर स्थित जटखेर नदी की ओर गया था तभी अचानक नदी के गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बालक को पानी से निकाल कर सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सक संजीव बिंद ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया।बालक के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे अस्पताल परिसर में ही रोने लगे।सूचना पाकर सीएचसी पहुंचे एस आई शिवकुमार ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया।



























