HIGHLIGHTS
- बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई भव्य रूप से सन्त रविदास जयन्ती
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक अन्तर्गत बहुजन समाज पार्टी दुद्धी विधानसभा के तत्वाधान में संत शिरोमणि रविदास जयंती कुशमहा सेक्टर के ग्राम पंचायत कुशमहा में 16 फरवरी दिन रविवार को मनाई गई जिसके मुख्य अतिथि आजमगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी एवं लोकसभा लालगज सुरक्षित सीट से प्रत्याशी रही प्रो०इंदु चौधरी रही,

विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पूर्व एमएलसी सुबोध राम, मंडल प्रभारी राम विचार गौतम, पूर्व विधायक प्रत्याशी देव साय उरेती , जिला उपाध्यक्ष सेकरार अहमद, पूजा ग्राम प्रधान नधिरा व कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा के प्रभारी संजय कुमार धुर्वे गोंड़ अतिथि ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि हमें संत शिरोमणि रविदास जयंती के आदर्श पर चलकर के अपने जीवन को उसी रास्ते पर चलना है,

जिसमें सभी को सम्मान अधिकार, न्याय, मिल सके, उन्होंने विस्तार पूर्वक संत शिरोमणि रविदास जयंती के बारे में बताई, उन्होंने रविदास जी के कई दोहे और उनकी रचनाओं को रखा जैसे मन चंगा तो कठौती में गंगा, जाति जाति में जाती है, मल मल धोएं शरीर को धोएं ना मन का मैल नहाए गंगा गोमती रहे बैल के बैल”|

इस दोहे का क्या मतलब हुआ? शरीर को मल मल कर साफ करने से जब तक मन का मैल नहीं धोया जाता तब तकगंगा स्नान और गोमती स्नान कुछ भी फल नहीं देता । आध्यात्मिक उन्नति के लिए मन की शुद्धता चाहिए । दो प्रकार इस प्रकार अनेको दोहों का उदाहरण देकर के, मंच को संबोधित किया उन्होंने बताया कि बहुजन समाज पार्टी की नेता माननीय बहन कुमारी मायावती जी के सरकार में किए गए अनेक योजनाओं को बताया जिससे सभी लोग लाभान्वित हुए,

कार्यक्रम में हजारों हजार संख्या में लोग शामिल हुए और उनके विचारों को सुना, कार्यक्रम के अध्यक्ष संजय कुमार गोड धुर्वे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सभी के दुख सुखों में बढ़कर के भाग लेना चाहिए ,और समाज में भाईचारा स्थापित करना चाहिए ,जिससे सभी का कल्याण हो सके, और लोग जागरुक हो सके, उन्होंने कुशमहा में एक संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा स्थापित करने का घोषणा किया ,कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष संदीप कुमार भारती , विधानसभा उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, विधानसभा कोषाध्यक्ष मोहम्मद वकील, रंजीत जायसवाल, एडवोकेट सत्यनारायण यादव, एडवोकेट रामजीत ,

सेक्टर अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, मुखदेव, हरे कृष्णा गौतम, अंशु गौतम, महेंद्र प्रसाद भारती, नंदू गौतम, श्याम बिहारी, मुसाफिर चौहान, वासुदेव भारती, रामलाल, अनिल कुमार, उत्कर्ष गुप्ता, मिशन गायक विकास यादव, अत्री लाल भारती, घोरावल विधानसभा अध्यक्ष अवनीश कुमार, ओबरा विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवी सरण भारती, लखन भारती, विनेश गौतम, मनोज कुमार, रामेश्वर आजाद, राजेश रावत, जगजीवन, धर्म जीत खरवार, इसमणी पनिका इत्यादि समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का सकुशल संचालन बाबूराम प्रजापति ने किया/
























