HIGHLIGHTS
- यातायात नियमो का सरकारी कर्मचारी भी करें
पालनः जिलाधिकारी - जिले में यातायात नियमो का पालन करने के लिए सबसे पहले सरकारी कार्मिकों से कराया जाए- डीएम
- जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बोले DM- एआरटीओ व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम सभी विद्यालयों के बसों की करें जॉच
- जनपद में यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुकता करने के साथ ही विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को जागरुक करने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किया जाय- डीएम

सोनभद्र। सोमवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति में कहा कि सभी अधिकारीगण यह सुनिश्चित कर लें कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी आम जनमानस दी जाये, जिससे नियमों की सही जानकारी होने पर लोग उसका पालन आसानी से कर सके और लोगों को भी इसके प्रति जागरुक कर सके।

लोगों को जानकारी दी जाये कि सड़कों पर हमेशा बायी तरफ से ही चलें, स्टाफ लाईन पर रुकें, स्कूल के बच्चे निर्धारित बस स्टाप से ही चढ़ें और उतरे, बस से उतरने के बाद दोनों तरफ देखकर सावधनी के साथ आगे बढ़ें, इसके लिए विद्यालयों में छात्र-छात्राओं में जागरुकता लाने के लिए स्कूलों में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाये।

जिलाधिकरी ने कहा कि सड़कों पर बाईक स्टन्ट न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें और गलत लेन में भी वाहन को न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात न करें, इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये, जिससे कि होने वाली दुर्घटनाओं से लोग अपने को सुरक्षित रख सकें।

जिलाधिकारी ने कहा कि ए०आर०टी०ओ० व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर जिन विद्यालयों में बस के माध्यम से छात्र-छात्राएं यात्रा करते हैं, विद्यालयों की बसों की जाँच अवश्य कर ली जाये कि बसों में सभी टूल किट, प्राथमिक उपचार उपकरण व सामग्री उपलब्ध है कि नहीं व वाहन चालक के वैध लाईसेंस की जॉच भी कर ली जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० अश्वनी कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतपाल, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, ई-डिस्क्टूिट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

























