HIGHLIGHTS
- एक वर्ष बाद भी नहीं पूरा हुआ सिंचाई कूप, किसान परेशान
बभनी, सोनभद्र। विकास खण्ड बभनी के आसनडीह में एक वर्ष पूर्व लघु सिंचाई विभाग से कूप का निर्माण कराया गया था जो एक वर्ष बाद भी अधूरा है। और विभाग कान में तेल डालकर बैठा है।

विकास खण्ड बभनी के आसनडीह में होती लाल और राम चन्द्र के खेत में लघु सिंचाई विभाग से बने कूप भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। एक वर्ष बाद भी सिंचाई कूप पूरा नहीं हुआ। किसान का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा कार्य अधूरा छोड़ दिया गया।

जिस कारण खेती करने में असुविधा हो रही है सिंचाई कूप निर्माण के नाम पर लाखों रूपए ठेकेदार डकार गए। सरकार ने किसानों के खेतो के सिंचित करने के लिए लघु सिंचाई विभाग द्वारा कूप निर्माण की योजना बनाई थी लेकिन ठेकेदारों ने योजना में बंदरबांट कर सेंधमारी कर दी

और कूप भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये किसान होती लाल और राम चन्द्र ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्यवाही की मांग की है।


























