HIGHLIGHTS
- जल्द सोनभद्र वासियों को परिवहन विभाग की तरफ से मिलेंगी बड़ी सौगात, जिले की सड़को पर जल्द दौड़ती दिखेगी इलेक्ट्रिक बसें

सोनभद्र। जानपद वासियों को परिवहन विभाग की तरफ से बहुत जल्द एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। परिवहन विभाग सोनभद्र में इलेक्ट्रिक बस चलाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए सरकार ने पूरी प्लानिंग भी कर ली है। इलेक्ट्रिक बस को चार्ज करने के लिए सोनभद्र डिपो में एक चार्जिंग पॉइंट बनने जा रहा है।

परिवहन विभाग के एआरएम ने बताया कि चार्जिंग पॉइंट के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है और बिजली विभाग से संपर्क कर एस्टीमेट बनवाकर पैसा भी बिजली विभाग को ट्रांसफर कर दिया गया है। अब जो भी देर है वह बिजली विभाग की तरफ से है।

उन्होंने बताया कि चार्जिंग पॉइंट बनने के बाद प्रयागराज से सोनभद्र के लिए इलेक्ट्रिक बस संचालित होने की उम्मीद है। एआरएम ने बताया कि इलेक्ट्रिक बस का संचालन शुरू होने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि इसे पूरे जनपद में चलाना है या फिर कुछ दूरी के लिए ही या चलेगी 1


वहीं बिजली विभाग के एक्सईएन का कहना है कि उन्हें परिवहन विभाग से पैसा मिल गया है और बहुत जल्द काम शुरू होने वाला है। उन्होंने बताया कि कुछ टेक्निकल दिक्कतों के चलते देर हो रही है, जिसे दूर करते ही काम शुरू किया जाएगा।

माना जा रहा है कि यदि इस महीने तक चार्जिंग पॉइंट बन जाता है तो मार्च के बाद सोनभद्र में इलेक्ट्रिक बस सड़कों पर दौड़ती दिखाई देगी। कुल मिलाकर सोनभद्र के लिए यह एक बड़ी सौगात मानी जा रही है।
























