HIGHLIGHTS
- जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन पुलिस चौकी प्रभारी को सौपा
- डाला नगर पंचायत वासियों लगाया कम्पनी पर आरोप
विनय कुमार श्रीवास्तव
सोनभद्र। जनपद में नगर पंचायत डाला बाजार के नगरवासियों ने अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री पर भारी मात्रा में कचड़ा जलाने और डंपिंग से दुर्गंध फैलाने व पर्यावरण को दूषित किए जाने का आरोप लगाते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर आज जिलाधिकारी को नामित पत्र चौकी प्रभारी डाला आशीष कुमार पटेल को सौंपा है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान स्थानीय नगर वासियों ने अल्ट्राटेक कम्पनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ महीने से डाला नगर क्षेत्र में स्थित कम्पनी में कचड़ा जलने से स्थानीय नगरवासी बहुत परेशान हैं। कचड़ा जलने से पूरे नगर में बहुत दुर्गध फैलता है और पर्यावरण प्रभावित होता है जिससे डाला नगर के लोग काफी परेशान हैं लोगों को दुर्गंध के कारण सॉस लेना दूभर हो गया है नवजवान बुजुर्ग यहा तक के स्कूल जाते समय डाला बाजार से गुजरने के दौरान छोटे छोटे बच्चों को नाक बंद कर स्कूल जाना पड़ता है।

पर्यावरण दूषित होने के कारण लोगो को गंभीर बीमारियों का भय सता रहा है कभी-कभी तो कचड़ा जलने से दुर्गंध इतनी तेज रहती है की लोगों के घरों तक दुर्गंध प्रवेश कर जाता है और वयस्क तो वयस्क छोटे बच्चे तक दुर्गंध के कारण विचलित हो जाते हैं और रात में दुर्गंध के कारण बेचैन होकर बिस्तर से उठ कर बैठ जाते हैं

महोदय हम डाला नगर वासी दुर्गंध से बहुत दुखी है हम नगर वासियों को भी स्वच्छ व साफ पर्यावरण में रहने व स्वच्छ हवा में साँस लेने का पूरा अधिकार है। आदि समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कंपनी द्वारा जलाये जा रहे कचड़ा व कचड़ा डंपिंग से नगर क्षेत्र में फैल रहे दुर्गंध की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया गया।
इस दौरान बबुन्दर पाठक, नागेन्द्र पासवान, मदन अग्रहरि, राजेश मौर्य, हरेराम गुप्ता, संजय, दिवाकर सभासद संतोष कुमार कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

इस संबंध में पुलिस चौकी प्रभारी डाला आशीष कुमार पटेल ने बताया की पत्रक मिलते ही मामले को उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

























