HIGHLIGHTS
- पुलवामा आतंकी हमले मे शहीद जवानो को भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि
सोनभद्र। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोनभद्र नगर स्थित आरएसएम इण्टर कालेज में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने कहा कि आतंकवाद वास्तव में पूरी मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है, जो निर्दोष लोगों की जान लेता है और समाज में भय और अस्थिरता फैलाता है।

इसके खिलाफ एकजुट होना और सामूहिक रूप से लड़ना आवश्यक है। हमें उन जवानों की बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने अपनी जान देकर देश की रक्षा की। हमें उनकी स्मृति को सम्मानित करने और उनके परिवारों के प्रति सहानुभूति दिखाने का प्रयास करना चाहिए।

अनुसूचित मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने कहा कि आज, इस हमले को छह साल हो गए हैं, लेकिन शहीद जवानों की कुर्बानी को देश कभी नहीं भूलेगा. हर साल 14 फरवरी को पूरे भारत में इन वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती है।

पुलवामा हमला सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ी चुनौती थी, जिसका जवाब भारत ने मजबूती से दिया. यह दिन हमें उन बहादुर जवानों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए आतंकवाद पूरी मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है और पूरा विश्व इसके खिलाफ एकजुट है।

इस श्रद्धांजलि सभा में आलोक रावत, अनुराग, रवि भारती, कन्हैया कनौजिया, संतोष सिंह, राजेश पटेल, शिवदास विश्वकर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

























