HIGHLIGHTS
- राजकीय पीजी कॉलेज ओबरा में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारम्भ
सोनभदे। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में शैक्षिक सत्र 2024 – 25 के वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शानदार शुभारंभ हुआ, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग़ किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष चांदनी देवी एवं प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया। मुख्य अतिथि चांदनी देवी के खेलों के शुभारंभ की घोषणा की तथा बताया कि खेलकूद के द्वारा बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार बताया कि महत्व खेलों में विजय प्राप्त करने का नहीं अपितु खेलों में स्वस्थ भावना से प्रतिभाग़ करने का है।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है तथा खेलकूद से छात्र/छात्राओं के अंदर शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित होती है।

कीड़ा प्रभारी श्री राजेश प्रसाद ने सभी का आभार ज्ञापन किया इस अवसर पर निर्णायक मंडल एवं अभिलेख समिति के प्रोफेसर राधा कांत पांडेय, डॉ. संतोष कुमार सैनी, प्रोफेसर उपेंद्र कुमार, डॉ विनोद बहादुर सिंह, डॉ. महेंद्र प्रकाश, डॉ.अमूल्य कुमार सिंह, डॉ विभा पांडेय, डॉ आलोक यादव, डॉ विजय प्रताप यादव, डॉ सचिन कुमार, डॉ अंजली मिश्रा ,डॉ. बीना यादव, ओबरा इंटर कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी अनिल कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री आर एन सिंह, संजय सिंह,

सुशील कुमार, कार्यालय अधीक्षक राजेश्वर रंजन कुमार के साथ-साथ श्री धर्मेंद्र कुमार, अरुण कुमार ,कुंदन ,सरफुद्दीन इत्यादि कर्मचारी गण, नगर पंचायत प्रतिनिधि श्रवण कुमार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमरेश यादव, पूर्व महामंत्री अजीत कनौजिया, छात्र नेता मुकेश जायसवाल के साथ-साथ मीडिया से भोला दुबे, सतीश भाटिया ,सुरेंद्र आलोक गुप्ता मनमोहन शुक्ला, प्रमोद चौबे,राजू, इत्यादि गणमान्य लोग , अभिभावक गण एवं भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बालक वर्ग की 800 मीटर की दौड़ के साथ हुआ, जिसमें देवशरण BA पंचम सेमेस्टर प्रथम स्थान पर, राजू जायसवाल BA प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर तथा अमन कुमार बीएससी प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 800 मीटर दौड़ में खुशबू MA प्रथम सेमेस्टर प्रथम स्थान पर, साधना मिश्रा बीए प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर तथा अंकिता BA प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रही।

बालक वर्ग की 400 मीटर की दौड़ में देवशरण BA पंचम सेमेस्टर प्रथम स्थान पर, बालक वर्ग की 400 मीटर की दौड़ में देवशरण BA पंचम सेमेस्टर प्रथम स्थान पर, लाल कुमार M.com प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर, तीरथ कुमार BA प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालिका वर्ग की 400 मीटर दौड़ में खुशबू MA प्रथम सेमेस्टर प्रथम स्थान पर, रीता BA प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर तथा अंकिता सिंह बीए प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रही।

बालक वर्ग की 200 मीटर की दौड़ में अजय कुमार BA तृतीय सेमेस्टर प्रथम स्थान पर,लाल कुमार M.com प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान, बुल्लू BA प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहे।बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में सुमन B A तृतीय सेमेस्टर प्रथम स्थान पर, खुशबू MA प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर, साधना मिश्रा बीए प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रही।

चक्र प्रक्षेप बालक वर्ग में आयुष सिंह बीएससी प्रथम सेमेस्टर प्रथम स्थान पर, आदित्य सिंह बीएससी तृतीय सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर, अक्षय चौबे BA तृतीय सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहे। चक प्रक्षेप बालिका वर्ग में दिव्या BA पंचम सेमेस्टर प्रथम स्थान पर, अपेक्षा अग्रहरि MA तृतीय सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर, वंदना मौर्य MA प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रही।

गोला प्रक्षेप बालक वर्ग में अक्षय कुमार चौबे BA तृतीय सेमेस्टर प्रथम स्थान पर, अब्दुल कादिर खान बीए प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर, आयुष सिंह बीएससी प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रहे। गोला प्रक्षेप बालिका वर्ग में दिव्या BA पंचम सेमेस्टर प्रथम स्थान पर,वंदना मौर्य MA प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर साधना मिश्रा बीए प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रही।

लंबी कूद बालक वर्ग में अजय कुमार BA तृतीय सेमेस्टर प्रथम स्थान पर,तीरथ कुमार BA प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान, देवेंद्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालिका वर्ग में सुमन BA तृतीय सेमेस्टर प्रथम स्थान पर, प्रियांशी बीकॉम तृतीय सेमेस्टर द्वितीय स्थान पर, तथा प्रिया BA प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।




















