HIGHLIGHTS
- 62 दोपहिया चालकों का चालान किया गया और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।
- 26 जनवरी से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक 1768 बाइक चालकों का चालान
सोनभद्र। नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान को प्रभावी बनाने के लिए गुरुवार को परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले के एक दर्जन से अधिक पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिना हेलमेट पेट्रोल भरवा रहे 62 दोपहिया चालकों का चालान किया गया और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।

बतादें कि 26 जनवरी से जिले में नो हेलमेट-नो पेट्रोल का आदेश लागू किया गया है, जिसके तहत बिना हेलमेट किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पेट्रोल देने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद कई जगहों से शिकायतें मिल रही थीं कि बाइक सवार बिना हेलमेट पेट्रोल भरवा रहे हैं। इसी को लेकर एआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव और यातायात प्रभारी अविनाश सिंह पुलिस बल के साथ वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर चोपन स्थित पेट्रोल पंपों पर निरीक्षण करने पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान कई पेट्रोल पंपों पर नियमों का पालन सही तरीके से किया जा रहा था, लेकिन कुछ स्थानों पर बगैर हेलमेट पेट्रोल दिए जाने की शिकायत सामने आई। इस पर अधिकारियों ने पेट्रोल पंप संचालकों को कड़ी चेतावनी दी और सख्त निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति बिना हेलमेट पेट्रोल मांगता है तो उसे स्पष्ट रूप से मना कर दिया जाए।

वहीं कुछ पेट्रोल पंप संचालकों ने अधिकारियों को बताया कि कई बाइक सवार बिना हेलमेट पेट्रोल देने के लिए दबाव बनाते हैं और विवाद करते हैं। इस पर प्रशासन ने पेट्रोल पंप संचालकों से कहा कि यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करते हुए दबाव बनाता है, तो उसकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराएं। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एआरटीओ धनवीर यादव ने कहा कि सरकार की मंशा है कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जाए और सड़क सुरक्षा को सख्ती से लागू किया जाए। उन्होंने सभी सरकारी और गैर-सरकारी विभागों से अपील की कि उनके कर्मी अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करें ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

अभियान रहेगा जारी, नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्ती
परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने चेतावनी दी है कि अभियान को पूरी सख्ती से लागू किया जाएगा और इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 26 जनवरी से अब तक 1768 बाइक चालकों का चालान किया जा चुका है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
























