HIGHLIGHTS
- महाकुंभ के श्रद्धालुओं का सेवा भाव ही सर्वोपरी- भूपेश चौबे
- हिंदुआरी तिराहे पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं का किया गया सम्मान

सोनभद्र। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवाहन पर जनपद सोनभद्र जिला मुख्यालय के हिंदुआरी तिराहे पर मंगलवार को सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल मौर्य, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत के नेतृत्व में महाकुंभ जाने आने वाले श्रद्धालुओं का सेवा भाव सम्मान कार्यक्रम किया गया।

वहीं सदर विधायक भूपेश चौबे ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवाहन पर भाजपा कार्यकर्ता सहित प्रतिनिधियों द्वारा महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं व वापस आने वाले श्रद्धालुओं का सेवा भाव समर्पण के तहत लोगों का सहयोग किया गया।

वही श्री चौबे ने बताया कि जिले व जिले से सटे अन्य जनपदों से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से कोई असुविधा न हो संबंधित आला अधिकारियों से वार्ता करते हुए विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की अपील की इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता,

महिला जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह, गौरी शंकर मंडल अध्यक्ष रामबली ,सुरेंद्र मौर्य, विकास मिश्रा, ज्योति खरवार, रितु अग्रहरि, अनूप तिवारी, आलोक रावत,शिवम राजपूत, विमलेश पटेल, राज बहादुर सिंह सभासद पप्पू दुबे विमलेश पटेल ओम प्रकाश चौबे आदि सेवक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


























