HIGHLIGHTS
- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पुलिस कार्यालय के डी0सी0आर0बी0, महिला सहायता प्रकोष्ठ, विशेष जाँच प्रकोष्ठ व शिकायत प्रकोष्ठ का वार्षिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिए गये आवश्यक दिशा-निर्देश
सोनभद्र। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा पुलिस कार्यालय के डी0सी0आर0बी0, महिला सहायता प्रकोष्ठ, विशेष जाँच प्रकोष्ठ व शिकायत प्रकोष्ठ का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों की गहनता से चेकिंग की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान कार्यालय की साफ-सफाई व अभिलेखों का रखरखाव सन्तोषजनक पाया गया। कार्यालय में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण से वार्ता कर उनको आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गये।

कार्यालय में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को समय से कार्यालय में उपस्थित होने हेतु सख्त हिदायत दी गयी। इस दौरान डी0सी0आर0बी0 के प्रभारी हरिकेश सिंह सहित शाखा प्रभारी व अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।



























