HIGHLIGHTS
- सपा ने वीर लोरीक पत्थर किया पीडीए महापंचायत का आयोजन
सोनभद्र। बाबा साहेब ने संविधान बनाकर शोषणात्मक नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई थी इसलिए यह प्रभुत्ववादी हमेशा से उनके खिलाफ रहे है। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के द्वारा आयोजित पीडीए महा पंचायत को सम्बोधित करते हुए सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा।

सांसद ने कहा कि बाबा साहेब के सबकी बराबरी के सिद्धांत को प्रभुत्वादियों ने कभी स्वीकार नहीं किया क्योंकि ऐसा करने से समाज भूमि पर बैठा दिखता है जबकि प्रभुत्ववादी और उनके संगी साथी चाहते थे कि उन जैसे जो सामंती लोग सदियों से सत्ता और धन पर कब्जा करके सदैव ऊपर रहे हैं।

पीडीए महापंचायत को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने कहा कि प्रभुत्वादियों और उनके संगी साथी सदैव आरक्षण के विरोधी रहे हैं। सदियों की पीड़ा और आरक्षण दोनों ही पीडीए को एकसूत्र करते हैं क्योंकि बाबा साहब संविधान और सामाजिक न्याय के सूत्रधार थे।

इसलिए ऐसे प्रभुत्ववादी नकारात्मक लोगों को बाबा साहब हमेशा अखरते थे। इसलिए हम पीडीए के लोगों को यह संकल्प लेना होगा कि हम लोग प्रभुत्ववादियों को हटाने का काम करें। तभी हम सभी समाज का विकास होगा।



वही पीडीए महापंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब ने हर एक इंसान को एक मानव के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए आंदोलन में हिस्सा लेने की बात कहीं भी और खुद करके भी दिखाया व तथा शकथित उच्च जाति और सामंती शोषण को साहसपूर्ण चुनौती भी दी।

महापंचायत को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे राजेंद्र सिंह पटेल परमेश्वर दयाल ने कहा कि यह भाजपा सरकार पूंजी पतियों की सरकार है इसे आम जनमानस से कोई लेना देना नहीं है।
























