HIGHLIGHTS
- सड़क व नाली निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
ओबरा, सोनभद्र। विकास खंड चोपन के ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी स्थित वार्ड नंबर 9 बाबा धुलाई सेंटर के पीछे बनी नाली और सड़क निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर जांच की मांग की गई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी ने आरोप लगाया है कि विगत वर्ष 2024 में ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग सोनभद्र द्वारा नाली व सड़क निर्माण कार्य करने के नाम पर वार्ड में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है,

जिसके कारण महज कुछ ही महीनो पहले बनी नाली व सड़क जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं नाली निर्माण कार्य के दौरान वार्ड के बाबा धुलाई सेंटर के शुरुआत में ही मनमाने तरीके से 70 से 80 मीटर लगभग नाली को छोड़कर बनाना शुरू किया गया, जिससे उक्त दूरी में नाली पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है और भारी जल जमाव के कारण चल पाना दुभर हो गया साथ ही नाली बजबजाई होने से दुर्गन्ध व संक्रामक बीमारियो के होने का खतरा बना हुआ है।


नाली का पानी सड़क पर बहने के कारण फिसलन से घटना दुर्घटना होने की आशंका भी बनी हुई है। पत्र के माध्यम से यह भी शिकायत की गई है कि 800 मीटर नाली निर्माण कार्य विभाग द्वारा कराए जाने के बावजूद भी जगह-जगह नालियां टूट चुकी हैं, जो व्यापक भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा है। और सड़क निर्माण के दौरान भी घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने की वजह से सड़क पर भी दरारें पड़ गई हैं,


और क्षतिग्रस्त होना शुरू हो गई हैं। विभाग द्वारा न तो इसकी मरम्मत कराया गया जा रहा है और न ही टूटी हुई नाली के निर्माण को लेकर किसी प्रकार का आश्वासन दिया गया। जिससे रहवासियों में खासा आक्रोश है एवं विभाग के कार्यों को लेकर भी उंगली उठना शुरू हो गया है।
श्री सोनी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार विकास कार्यों को लेकर महत्वाकांक्षी योजनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कर लागू कर रही है इसके बावजूद भी कुछ भ्रष्ट अधिकारी अपने रवैये से बाज नहीं आ रहे हैं। और सरकारी धन की लूट के लिए किसी हद तक जाने का घृणित काम कर रहे हैं जिस पर जिला प्रशासन द्वारा लगाम लगाया जाना चाहिए, ताकि जनहित में प्रदान किए जाने वाले धन का दुरुपयोग न हो।


























