HIGHLIGHTS
- संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे भाजपा के आई टी कार्यकर्ता का मिला शव, हत्या की आशंका
सोनभद्र। पन्नगंज थाना क्षेत्र के बकवार गांव के पास सड़क किनारे पुलिया में के निचे भरे पानी में रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में भाजपा नेता का शव मिलने से क्षेत्र में हडकम्प मचा हुआ है मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है मिली जानकारी के अनुसार का आरोप लगाया है मिली जानकारी के अनुसार पन्नूगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी आलोक पांडेय पुत्र महेंद्र देव पांडेय उम्र लगभग 28 वर्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा के भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला इकाई संगठन मंत्री के पद पर कार्यरत थे

शनिवार की सुबह 11 बजे वह अपने बाइक से रॉबर्ट्सगंज किसी कार्य से गए हुए थे। रात में जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन करने लगे उनके मोबाइल पर परिजन फोन मिलाया तो वह बंद मिली।

जिसके चलते रात भर परिजन परेशान रहे। इस बीच रविवार की सुबह बकवार गांव के पास पुलिया के नीचे पानी मे बाइक के निचे उनका शव पड़ा था सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त ग्रामीणों द्वारा कराया गया आलोक पांडेय पुत्र महेंद्र पांडेय के रुप में हुई पहचान के बाद परिजनों को दी गई

जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मचा गया शव मिलने की जानकारी होते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की काफी भीड़ जुट गई पुलिस ने सड़क दुर्घटना मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर परिजनों ने आलोक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की है

पन्नूगंज थाना प्रभारी एस आई प्रेमशंकर मिश्रा ने बताया कि परिजनों द्वारा साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाने की बात कही जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा देखने से प्रतीत हो रहा है कि सड़क दुर्घटना में मौत हुई है माथे पर गंभीर चोट का निशान है पुलिस ने अग्रिम कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा०, धर्मवीर तिवारी को घटना के बारे मे जैसे ही जानकारी मिली तत्काल जिला अस्पताल पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली


























