HIGHLIGHTS
- निर्माणाधीन जिला सैनिक कल्याण भवन का मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण
- निर्माण कार्य मार्च 2025 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश

सोनभद्र। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने आज पंचमुखी महादेव मंदिर के निकट निर्माणाधीन जिला सैनिक कल्याण भवन, पुनर्वास कार्यालय भवन एवं विश्राम गृह का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही सामग्री, जैसे सरिया, सीमेंट और ईंट की गुणवत्ता की जांच की।

सीडीओ ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने परियोजना की स्वीकृत धनराशि और निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिला सैनिक कल्याण भवन का निर्माण कार्य हर हाल में मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाए। इस मौके पर डीसी मनरेगा रविंद्र वीर, सैनिक कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।




























