HIGHLIGHTS
- मुख्य विकास अधिकारी ने किया राबर्ट्सगंज ब्लॉक का औचक निरीक्षण
- CDO ने स्वच्छता व दस्तावेजों के रख-रखाव में लापरवाही पर जताई नाराजगी

राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने शुक्रवार को राबर्ट्सगंज ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में पत्रावलियों के रख-रखाव, गार्ड फाइल की स्थिति और साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत कार्यालय में सफाई व्यवस्था खराब मिलने और ब्लॉक भवन की जर्जर स्थिति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सुधार के निर्देश दिए।

सीडीओ ने निर्देश दिया कि ब्लॉक परिसर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए और ब्लॉक भवन की मरम्मत जल्द कराई जाए। साथ ही, कार्यालय में पत्रावलियों के रख-रखाव को व्यवस्थित करने और अधूरी गार्ड फाइल को शीघ्र पूर्ण करने के आदेश दिए।

लाभार्थियों के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था
मुख्य विकास अधिकारी ने लाभार्थियों की सुविधा के लिए ब्लॉक परिसर में हेल्प डेस्क स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क के माध्यम से लाभार्थियों को योजनाओं की सही जानकारी मिले, ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी उत्कर्ष सक्सेना, डीसी मनरेगा रविंद्र वीर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।





























