HIGHLIGHTS
- खड़ी इलेक्ट्रिक बस में कार घुसी, हादसे में कार सवार ससुर-दामाद की हुई मौत
रमेश देव पाण्डेय (जिला संवाददाता)
वाराणसी। महाकुंभ से स्नान कर वाराणसी आते समय राजातालाब के बीरभानपुर स्थित हनुमान मंदिर के सामने हाईवे पर खड़ी इलेक्ट्रिक बस में पीछे से कार घुस गई। हादसे में कार सवार ससुर-दामाद की मौत हो गई। तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें रोहनिया स्थित अनंत हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बिहार के बेगूसराय के बछवाड़ा के चमथा बरखुट गांव निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह बेटे प्रवीण, बहू सुषमा, बेटी विभा और दामाद सहरसा के शोहा सोनबरसा गांव निवासी दामाद अमरेंद्र सिंह के साथ डैटसन कार से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे।
वहां से श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन के वाराणसी आ रहे थे, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया। पुलिस देवेंद्र प्रताप और अमरेंद्र को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गई, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अमरेंद्र भाजपा के ब्लाक अध्यक्ष थे।





