HIGHLIGHTS
- विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गयी है।
- सरकारी कार्य में बाधा सहित अन्य आरोपों को लेकर खान निरीक्षक ने ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष व सपा नेता सहित कई लोगों के विरुद्ध दी गई तहरीर
सोनभद्र। खनिज बैरियर पर ओवरलोड वाहन छोड़ने का दबाव बनाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने व धमकी देने सहित कई अन्य मामले में खान निरीक्षक मनोज कुमार की तहरीर पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर सिंह व सपा नेता कमलेश यादव उर्फ नेता यादव सहित 40-50 व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गयी है।


खान निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि “गत 3 फरवरी कल लोढ़ी स्थित ईएमएम-11/ई फार्म “सी” संग्रह केन्द्र पर उनके और होमगार्ड बृज किशोर, होमगार्ड प्रदीप देव पाण्डेय व होमगार्ड रमेश सिंह के साथ वाहनों की जाँच की जा रही थी। जाँच के दौरान समय शाम को सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर सिंह व सपा नेता कमलेश यादव उर्फ नेता यादव


सहित लगभग 40-50 व्यक्तियों के साथ जाँच केन्द्र पर अचानक आकर वाहन छोड़ने का दबाव बनाने लगे, जिसके उपरान्त उन्होंने इसकी सुचना तत्काल ज्येष्ठ खान अधिकारी और प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली राबर्ट्सगंज को दी। सुचना पाकर ज्येष्ठ खान अधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक थाना राबर्ट्सगंज मौके पर पहुंच गये।”

उन्होंने आगे बताया कि “इस दौरान कमल किशोर सिंह व कमलेश यादव उर्फ नेता यादव के साथ आये व्यक्तियों द्वारा जाँच स्थल पर हंगामा करने लगे और उनके व ज्येष्ठ खान अधिकारी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे। धमकी देते हुए इन लोगों ने कहा कि तुम्हें व तुम्हारे अधिकारी को देख लेंगे, जिले में तुम लोग कैसे काम करोगे।

जाँच में व्यवधान डालकर सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया गया। उक्त हंगामे के कारण कई खनिज भरे वाहन जाँच स्थल से बिना जाँच कराये भाग गये, जिससे सरकारी राजस्व की क्षति हुई है। उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा इस घटना के पूर्व भी कई बार अपने-अपने वाहनों पर काली फिल्म व बिना नम्बर प्लेट के वाहनों से खनिज जाँच स्थल पर आ कर खनिज भरे वाहनों को बिना जाँच कराये खनिज जाँच स्थल से भगाने का प्रयास करते रहे है।”

खान निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि घटना के बाद ज़ब कमल किशोर सिंह व कमलेश यादव उर्फ नेता यादव के साथ आये अन्य 40-50 व्यक्तियों के सम्बन्ध में स्थानीय स्तर पर पूछताछ करने पर अपना नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया गया कि इनके साथ शीतल यादव पुत्र अज्ञात, संतोष यादव पुत्र अज्ञात, बृजेश यादव पुत्र अज्ञात, राजेश यादव पुत्र अज्ञात, सुशील पाण्डेय पुत्र अज्ञात, अमीश देन पाण्डेय पुत्र अज्ञात, धीरज पाण्डेय पुत्र अज्ञात,

धीरज यादव पुत्र अज्ञात, टोनी पाण्डेय पुत्र अज्ञात, लोचन पाण्डेय पुत्र अज्ञात, लक्ष्मी सिंह उर्फ दादा पुत्र अज्ञात, संतोष सिंह पुत्र अज्ञात, धर्मेन्द्र जायसवाल पुत्र अज्ञात, सुनील सिंह पकड़ी पुत्र अज्ञात, विकास सिंह पटेल पुत्र अज्ञात विन्नु पुत्र अज्ञात, अजीत यादव पुत्र अज्ञात, मोनू पाण्डेय पुत्र अज्ञात, पंकज यादव पुत्र अज्ञात,

रोहित केशरी पुत्र अज्ञात, आरिफ पुत्र अज्ञात, उदय पुत्र अज्ञात, सर्फराज पुत्र अज्ञात व अन्य अज्ञात भी हंगामा मचाने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने, गाली-गलौज करने, धमकी देने, व सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने में सम्मिलित थे। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि “तहरीर प्राप्त हुई है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।”























