HIGHLIGHTS
- अपार आईडी बनाने के प्रकरण में किसी भी शिक्षक अथवा कर्मचारी का वेतन अवरुद्ध नहीं किया जाए।
सोनभद्र। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा से माॅंग की है कि अपार आईडी बनाने के प्रकरण में किसी भी शिक्षक अथवा कर्मचारी का वेतन अवरुद्ध नहीं किया जाए। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कई जिला विद्यालय निरीक्षकों ने अपार प्रकरण में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त न होने की दशा में वेतन अवरुद्ध किए जाने की चेतावनी जारी की है।

प्रदेश कार्यकारी महामन्त्री ने बताया की अपार आईडी बनाने के मामले में बहुत परेशानी आ रही है-जैसे विद्यालय के अभिलेखों से आधार का मिलान नहीं होना, कुछ अभिभावकों द्वारा इसमें रुचि नहीं लेना, सहयोग न करना तथा सहमति पत्र नहीं प्रदान करना, आधार संशोधन करने वाली एजेंसियों द्वारा इस प्रकरण में तेजी से कार्य नहीं करना, कुछ दूरस्थ स्थित विद्यालयों में सर्वर अथवा नेटवर्क आदि की भी समस्या का होना।

विभागीय आदेश के फलस्वरूप सभी शिक्षक पूरे मनोयोग से इस कार्य में लगे हुए हैं किन्तु तकनीकी बाध्यता के कारण अपार आईडी का सौ प्रतिशत बनाया जाना फिलहाल सम्भव नहीं है।

ऐसी स्थिति में शिक्षकों/कर्मचारियों का वेतन अवरुद्ध किया जाना न्यायोचित नहीं है। मूल संघ की माॅंग है कि इसमें आ रही व्यावहारिक दिक्कतों को देखते हुए और समय दिया जाए। साथ ही आधार के ही समान कैम्प आदि लगवा करके अपार आईडी बनवाए जाने का कार्य अन्य एजेंसियों से कराया जाए।




























