HIGHLIGHTS
- शीतला मंदिर चौक पर गोली चलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोनभद्र। बीते 1 फरवरी को फल विक्रेता की पिकअप में कार के टक्कर होने पर दो पक्षो के बीच हुए विवाद में गोली चलाने वाले आरोपियों को मंगलवार को सदर कोतवाली पुलिस ने पिस्टल और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। वही इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनभद्र नगर स्थित शीतला चौक पर शराब के नशे में धुत मनबढ़ किस्म के लोगों द्वारा सरेराह भीड़ भाड़ वाले स्थान पर मारपीट व फायरिंग कर कानून व्यवस्था छिन्न भिन्न करने व आम जन मानस में भय का माहौल उत्पन्न कर लोक शांति भंग किया था।

जिसके सम्बन्ध में धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 324(4), 109 (1) भारतीय न्याय संहिता व 7 सीएलए एक्ट से सम्बन्धित प्रकरण में अब तक कुल 6 लोगो जिसमे राजाबाबू सोनकर पुत्र श्रीराम सोनकर निवासी कस्बा सोनभद्र, सूरज सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी कस्बा सोनभद्र, जनमेजय सिंह पुत्र शिव गोपाल निवासी गोधईया थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर, और रितेश कुमार पुत्र वंशी निवासी उत्तर मोहाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

मंगलवार को पुलिस द्वारा गोलीकांड मामले में बंछित दो आरोपियों नितीश सिंह उर्फ मिट्टू पुत्र स्व० रविन्द्र सिंह निवासी रौप चुर्क सदर कोतवाली और मुरलीधर सिहं पुत्र स्व० शिवजी सिंह नि० ग्राम खडुई (टोला विक्रमपुर) थाना पन्नूगं को ट्रामा सेन्टर से पुलिस हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल, आठ जिन्दा कारतूस व दो मैगजीन बरामद कर न्यायालय रवाना किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध शेषनाथ पाल, हेडकांस्टेबल अनूपचन्द्र दूबे और हेडकांस्टेबल भरतलाल यादव शामिल रहे।



























