HIGHLIGHTS
- दी आर्यन्स एकेडमी में सरस्वती पूजन के कार्यक्रम का किया गया आयोजन

सोनभद्र। दी आर्यन्स एकेडमी संत नगर राबर्ट्सगंज में सोमवार को बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा बहुत ही धूमधाम से की गयी । पूजा का आरंभ आचार्य यशवंत पांडे के द्वारा श्लोक उच्चारण के साथ किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार जालान व प्रधानाचार्या चित्रा जालान ने यजमान के रूप में माँ सरस्वती से आशीर्वाद प्राप्त कर पूजा का आरंभ किया। पूजा समाप्त करने के पूर्व हवन किया गया व माँ सरस्वती से पूरे विद्यालय परिवार पर अपना आशीर्वाद बनायें रखने की प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर प्रियंका चौबे, सुषमा पांडे, निशा चौबे, प्रतिमा चौबे, रोमा, सुल्ताना, कावेरी, उमाकांत दूबे, योगेश, अश्विनी, नीतीश, महेश व बच्चे उपस्थित रहे।
































