HIGHLIGHTS
- क्षेत्र पंचायत की बैठक में बिजली, पानी व क्षेत्र के विकास का रहा मुद्दा
सन्तोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों, अधिकारियों के साथ ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एडीओ पंचायत अजय कुमार सिंह ने पिछली कार्यवाही सहित कराए गए कार्यों को सबके समक्ष में पढ़कर बताया तथा नये कार्यो व समस्याओं पर चर्चा के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों और प्रधानों से अपनी बात रखने को कहा गया

तथा विभिन्न ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से उनके द्वारा एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में सदन रखने का अवसर दिया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र के कई ज्वलंत मुद्दों पर बहस की गई तो क्षेत्र पंचायत निधि से गांव में होने वाले विकास कार्य पर भी चर्चा हुई तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने काम न होने व ठेकेदारी होने से नाराजगी भी जताई बैठक के मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक विजय सिंह गोड़ तथा विशिष्ट अतिथि स्नातक एम एल सी आशुतोष सिन्हा रहे।

एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने बैठक में बिजली विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति को लेकर नाराजगी जताते हुए एक दिन का वेतन रोकने की बात कही ।बैठक में स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग,कृषि विभाग,पशु विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं व उनसे मिलने वाले लाभों के बारे में बताया। बैठक को संबोधित करते हुए दुद्धी विधायक श्री गोड़ ने कहा कि हर घर नल योजना के तहत सप्लाई होने वाले पानी में पारे की मात्रा है जो फिल्टर नहीं होता। अगर यह पानी सप्लाई होगा तो कैंसर, बीपी, बाझपन, सुगर जैसे कई आसाध्य रोगों के मरीज बढ़ जाएंगे।

खेतों में ज्यादा यूरिया,खाद का प्रयोग करने से अन्य कई प्रकार की बीमारियां होने की संभावना रहती है। इसलिए खेतों में खाद का प्रयोग कम करें तथा ऑर्गेनिक खेती करें।कहा कि सरकारी योजनाएं सरकार की मंशानुरूप रूप नहीं चल रहा है तमाम प्रकार के मिलावटी खाद्य पदार्थ व सब्जियां मिल रही हैं इनकी जांच होनी चाहिए। सरकार की योजनाएं सेक्रेटरी के माध्यम से गांवों के लोगों के बीच पहुंचती है। अपने कार्य में शिथिलता बरतने वालों सेक्रेटरियों पर भी कार्यवाही अवश्य होनी चाहिए।

अंत में ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने कहा कि क्षेत्र पंचायत का समग्र विकास हमारी प्राथमिकता है। म्योरपुर विकासखंड को मॉडल विकासखंड बनाने में सभी कर्मचारियों का सहयोग आवश्यक है। गांवों में तमाम तरह के विकास कार्य कराऐं जा रहे हैं और आगे भी कराऐ जाऐंगे।इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय यादव, सपा जिलाध्यक्ष राम निहोर यादव,विजय यादव, म्योरपुर प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, जनकधारी गोंड़, सहित तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधान मौजूद रहे।































