HIGHLIGHTS
- म्योरपुर क्षेत्र पंचायत की बैठक कल
सन्तोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक सभागार में कल शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह के अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक पूर्वाह् न 11 बजे होना सुनिश्चित है जिसमें मनरेगा, राज वित्त आयोग क्षेत्र पंचायत पर विचार, प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास , पेयजल समस्या, कृषि विभाग सम्बंधित समस्याओं समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा होना है जिसमें संजीव सिंह गोंड़ राज्य मंत्री, स्नातक विधान परिषद सदस्य वाराणसी, विधायक दुद्धी विजय सिंह को सम्मिलित होने की सम्भावना है /



































