HIGHLIGHTS
- Mahakumbh Stampede on Mauni Amavasya Live Updates: भगदड़ के बाद पहली बार सामने आया CM योगी का बयान, ये कहा
- Mahakumbh 2025 LIVE Updates: प्रयागराज स्थित महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ मच गई है. भगदड़ संगम नोज पर पोल नंबर 11 से 17 के बीच मची. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक हताहतों के बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है
Mahakumbh Stampede on Mauni Amavasya Live Updates: प्रयागराज स्थित महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर भगदड़ मच गई है. भगदड़ संगम नोज पर पोल नंबर 11 से 17 के बीच मची. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक हताहतों के बारे में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. अखाड़े ने आज शाही स्नान नहीं करेंगे. महाकुंभ में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के बाद बचाव अभियान जारी है. पीएम मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है. पीएम ने घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया है. यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से आप पल पल के अपडेट्स से रूबरू हो सकते हैं.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने किया ये ऐलान
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा, “करोड़ों लोग सुबह आ गए थे. हमने प्रयास किया था सुबह कि स्नान आज स्थगित किया जाए. लेकिन अब भीड़ कम हो गई है. जहां हमें स्नान करना था वो जगह खाली कराई जा रही है. ऐसा लग रहा है कि हम स्नान करेंगे. हम सभी आस्था की डूबकी लगाएंगे. जूलुस निकलेगा सभी अखाड़ों का. बड़ा जूलुस नहीं निकलेगा लेकिन जुलूस निकलेगा.”
• 08:45 AM • 29 Jan 2025
महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रयागराज जंक्शन पर हाई अलर्ट, भारी संख्या पुलिस फोर्स तैनात
महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रयागराज जंक्शन पर रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की संख्या बड़ा दी है. श्रद्धालुओं के लिए कड़ी सुरक्षा के साथ उन्हें संगम भेजा जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगातार पुलिस विभाग सहित अन्य कर्मचारी लगे हुए हैं. मौनी अमावस्या स्नान के लिए श्रद्धालुओं को गेट नंबर 3 और 4 से एंट्री कर उन्हें गेट नंबर 6 से निकास कर उन्हें सगंम भेजा रहा है. करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुच रहे हैं.
• 08:24 AM • 29 Jan 2025
सामने आया मायावती का पहला रिएक्शन
बसपा चीफ मायावती ने कहा, “प्रयागराज की संगम स्थली पर, महाकुम्भ में हुई भगदड़ में, जिन भी श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवाई है व घायल हुये है. यह घटना अति-दुःखद व चिन्तनीय. ऐसे समय में कुदरत पीडि़तों कोे इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, पार्टी की यही कामना.”
सीएम योगी ने X पर दिया ये रिएक्शन
सीएम योगी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर दिया ये रिएक्शन, “प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, मां गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है. किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें.”




