HIGHLIGHTS
- महाकुंभ में अमृत स्नान को निकले सभी 13 अखाड़े
Mahakumbh Mela Stampede News LIVE: प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेले में मौनी आमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़ के बाद सब कंट्रोल में है. महाकुंभ में भगदड़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने सुबह से करीब चार बार सीएम योगी से बातचीत की है. अमित शाह और जेपी नड्डा भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. एहतियात के तौर पर महाकुंभ में आज के अखाड़ों के अमृत स्नान पर सुबह रोक लगा दी गई. मगर अब इसकी शुरुआत हो गई है. अखाड़े अब मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए निकल चुके हैं. कुछ देर में सभी 13 अखाड़े अमृत स्नान करेंगे.
हम किसी भी जाति से पहले हिन्दू हैं, इसलिए एक रहें: अवधेशानंद गिरी
जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी ने कहा, ये एकता का महाकुंभ है. हम लोककल्याण के लिए साधन करते रहे हैं. जैसे साधु महात्माओं का जीवन लोक कल्याण के लिए होता है. हमें ये लगा की जनमानस को हमारे कारण दिक्कत ना हो… इसलिए स्नान स्थगित कर दिया था. अब सारे अखाड़े एक साथ स्नान के लिए जा रहे हैं. हम किसी भी जाति से पहले हिन्दू हैं… इसलिए हम एक रहें
महाकुंभ में 144 वर्ष का संयोग भगदड़ की एक बड़ी वजह:
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में मंगलवार की देर रात हुई भगदड़ की एक बड़ी वजह 144 वर्ष का संयोग है, जिसका सरकार के साथ ही साधु महात्माओं ने भी बखान किया था और लोग इसी शुभ मुहूर्त में संगम स्नान के लिए घाट पर बैठे एवं लेटे रहे तभी अवरोधक तोड़कर आई बेकाबू भीड़ ने उन्हें कुचल दिया. संगम क्षेत्र में इस घटना की प्रत्यक्षदर्शी असम से आई मधुमिता ने बताया कि संगम घाट पर लोग सुबह होने के इंतजार में बैठे और लेटे थे. तभी लोगों की भीड़ अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए बने अवरोधकों को तोड़ते हुए घाट की तरफ बढ़ी और घाट पर लेटे हुए लोग इस भीड़ की चपेट में आ गए.
महाकुंभ में 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया:
प्रयागराज स्थित महाकुंभ मेला 2025 में मौनी अमावस्या पर जनसैलाब उमड़ा है. मौनी अमावस्या के मौके पर आज अब तक 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है. महाकुंभ 2025 में अब तक 22 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया है.
महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए 13 अखाड़े निकले:
महाकुंभ में अब अमृत स्नान के लिए सभी 13 अखाड़े निकल चुके हैं. महाकुंभ में भगदड़ पर अब आस्था भारी पड़ती दिख रही है. आम लोगों की वजह से अखाड़ों के मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान में देरी हुई. मगर अब पुलिस बंदोबस्त के बीच ये अखाड़े संगम तट की ओर निकल चुके हैं. कुछ देर में साधु-संत अमृत स्नान करेंगे.





