
HIGHLIGHTS
- शिक्षकों ने यूपीएस की प्रतियां जला जताया विरोध, माँगा पुरानी पेंशन
सोनभद्र। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के आह्वान पर शिक्षकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और कर्मचारियों ने आज मध्यावकाश के दौरान यूनिफाइड पेंशन सिस्टम (यूपीएस) की प्रतियां जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया।


अटेवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार मौर्या ने बताया कि “शिक्षक लंबे समय से नई पेंशन योजना (एनपीएस) को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने एनपीएस को समाप्त करने के बजाय शिक्षकों और कर्मचारियों पर जबरन यूपीएस थोप दिया है।”


शिक्षकों ने लगाए यूपीएस गो बैक के नारे –
विरोध प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने ‘यूपीएस गो बैक’ और ‘यूपीएस मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सामाजिक सुरक्षा के लिए पुरानी पेंशन योजना सबसे बेहतर व्यवस्था है।






























