उ०प्र० उद्योग व्यापार संगठन ने धूम धाम के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजको को किया गया सम्मानित

HIGHLIGHTS

  • उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने धूम धाम के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
  • धार्मिक कार्यों के सफल आयोजन के लिए जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने श्री रामचरितमानस समिति के सुशील पाठक, राकेश त्रिपाठी, एवं रामलीला समिति के पवन जैन एवं राकेश गुप्ता को किया सम्मानित

कुशाग्र कौशल शर्मा

सोनभद्र। रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा के आवास पर झंडा रोहण कर गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम की साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

इस अवसर पर संगठन ने श्री रामचरितमानस समिति के सुशील पाठक, राकेश त्रिपाठी, एवं रामलीला समिति के पवन जैन एवं राकेश गुप्ता को धार्मिक कार्यों के सफल आयोजन हेतु माल्यार्पण कर एवं अंग वस्त्र प्रदान कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

Advertisement

 इसके उपरांत संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि इन दोनों धार्मिक कार्यों के सफल आयोजन से जहां एक ओर समाज को एकजुट किया वहीं दूसरी ओर हमारे सांस्कृतिक मूल्यों  को भी सुदृढ़ किया उन्होंने आगे कहा कि स्वाधीनता संग्राम में बलिदान होने वाले हमारे वीर सपूत भारत के विभिन्न हिस्सो से थे और वह हर पंथ और जाति के थे देश के प्रति उनका लगाव ही उन्हें बांधे रखा था।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पूर्व में हमारी कुछ गलतियों से ईस्ट इंडिया कंपनी व्यापार करने के लिए हमारे देश में घुस गई और अपना व्यापार फैलाने के लिए भारत की विभिन्न विभिन्न हिस्सों में अपना साम्राज्य स्थापित करने लगी 1612 में सूरत में पहले व्यापारी फैक्ट्री, 1639 में मद्रास में व्यापारी चौकी बनाई और 1690 में कोलकाता में व्यापारी केंद्र स्थापित किया धीरे-धीरे सैन्य ताकत का विस्तार किया और 1818 तक मराठो को हराने के बाद कंपनी ने पूरा भारत में अपना प्रभुत्व स्थापित कर लिया 

Advertisement

श्री शर्मा ने कि आज हमारे देश में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां व्यापार कर रही हैं जिसमें प्रमुख रूप से गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, सैमसंग, अमेजॉन, एवं ऑनलाइन व्यापार करने वाली विदेशी कंपनियों में फ्लिपकार्ट, नेटफ्लिक्स ,उबर ,और एयर बीएनसी ,और भारत से एक बड़ा मुनाफा कमा रही है ऑनलाइन व्यापार से हमारे देश का छोटा व्यापारी प्रभावित हो रहा है जिससे उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है

Advertisement

हम सरकार से मांग करते हैं कि व्यापारिक कानून को सरलीकृत कर विसंगतियों को दूर किया जाए लाल फीता शाही को समाप्त किया जाए और जब व्यापारी समृद्ध होगा तभी हमारा भारत भी एक सशक्त राष्ट्र के रूप में विकसित होगा और पूरी दुनिया को अपनी आभा से आलोकित करेगा।                

Advertisement

जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह जी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने आर्थिक सामाजिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रगति की है जिसमें आधारभूत संरचना में प्रगति राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार, बुलेट ट्रेन, उड़ान योजना, डिजिटल भारत और टेक्नोलॉजी सामाजिक कल्याण एवं स्वास्थ्य जिसमें आयुष्मान भारत स्वच्छ भारत अभियान, जन धन योजना, महिला सशक्तिकरण अंतरिक्ष एवं विज्ञान जिसमें मंगलयान मिशन चंद्रयान-3 आदित्य एल् वन इन उपलब्धियां ने ना देश को आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ाया है बल्कि नागरिकों के जीवन को भी बेहतर बनाया है।           

Advertisement

  नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने कहा कि 26 जनवरी हो या 15 अगस्त यह दिन देश प्रेम की भावना बढ़ाने वाला दिन है और यह दिन सैकड़ो शहीदों को याद करने वाला दिन है जो मां भारती को आजाद कराने के लिए के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था।                     

Advertisement

  संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा की नया भारत पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ रहा है हमारी आजादी की लड़ाई में आजादी के बाद सिख समाज का जो योगदान है वह भी वह प्रशंसनीय है अभी-अभी हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चाहे महाराजा रणजीत सिंह का योगदान हो या अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई हो अथवा जलियांवाला बाग हो इसके बिना भारत का इतिहास ही पूरा नहीं होता सिख परंपरा को एक भारत श्रेष्ठ भारत की जीवन्त परंपरा बताते हुए सिख गुरुओं ने आत्म सम्मान और मानव जीवन के लिए गौरव के लिए जो पाठ पढ़ाया उसका प्रभाव हर सिक्ख के जीवन में दिखता है। 

Advertisement

नगर उपाध्यक्ष दिलकरन सिंह ने कहा कि 1857 तक देश पर अंग्रेजों का जुल्म हावी हो चुका था एवं गुलामी चरमोत्कर्ष पर था जनमानस क्रांति के लिए करवटें लेने लगा लोग लामबंद होने लगे लेकिन हर आंदोलन को एक नेतृत्व की जरूरत होती है एक स्वर में हिंदुस्तान के आखिरी बादशाह बहादुर शाह जफर से गुजारिश की गई इस इंकलाब की बागडोर संभालने के लिए बादशाह बहुत बुढे हो गए थे। फिर भी अपने वतन के लिए लड़ने को तैयार हो गए अंग्रेजों ने उन पर बहुत जुल्म ढाई यहां तक की रंगून की जेल में एक सुबह नाश्ते में उन्हें बेटों के कटे हुए सर परोश दिए गए परंतु फिर भी वह हार नहीं माने और वतन के लिए लड़ते रहे।

Advertisement

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजू जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, दीप सिंह पटेल, संदीप चौरसिया, विनोद जायसवाल टीपू अली, पंकज कनोडिया नगर महामंत्री जसकीरत सिंह, नगर कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ सांवरिया, 

Advertisement

नगर संयोजक अमित अग्रवाल संगठन मंत्री सुनील सोनी, समाजसेवी सुदीप शुक्ला, अविनाश शुक्ला राकेश तिवारी , पवन जैन राहुल पाठक , गोपाल दास सोनी   नगर उपाध्यक्ष अमित वर्मा अभिषेक गुप्ता , धर्मेंद्र प्रजापति, शिवम सराफ, प्रतीक केसरी  ,शुभम चौरसिया, दिल करण सिंह ,दीपक सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें