HIGHLIGHTS
- दी आर्यन्स एकेडमी में धूम धाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
सोनभद्र। दी आर्यन्स एकेडमी सन्त नगर रविवार को विद्यालय प्रांगण में गणतंत्र दिवस की 76 वीं वर्ष गांठ बड़े धूम-धाम से मनायी गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सुबह से ही नई उमंग व जोश के साथ ही विनोद कुमार जालान, प्रबन्धनिदेशेक ने ध्वजारोहण किया। उसके पश्चात् झण्डे को सलामी दी राष्ट्रगान के बाद प्रभात फेरी निकाली गयी।

इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत सुनाए और देशभक्ति गीत के साथ-साथ नृत्य भी प्रस्तुति किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या चित्रा जालान ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। वहीं चित्रा जालान ने अपने संदेश में कहा कि आज के परिवेश में आजादी का जश्न मनाने के साथ ही सभी नागरिक को समानता शिक्षा का अधिकार होना चाहिए जिससे अपना भविष्य तय कर सके अपनी बात को सभी के सामने निष्पक्ष रख सके।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक विनोद जालान ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि साक्षरता ही मानव समाज को अंधकार की गुलामी से निकाल सकता है जिससे व्यक्ति अपनी आजादी का मतलब समझ सके। 76 वीं वर्ष गांठ मनाते हुए बहुत हर्ष की बात है। इस आजादी को पाने के लिए हमने अनेक कुर्बानिया दी है।

हमारे महापुरूषों ने अनेक यातनाए सही अपना जीवन मातृभूमि की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया और हमारे संविधान को बनने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा और प्रबंन्धक जी ने इस संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद, प्रारूप सभा के अध्यक्ष डॉ भीमराव अम्बेडकर और सदस्यों के बारे में बच्चों को बताया। इस अवसर पर शिक्षकगण नवीन कुमार पाण्डेय उमाकांत दूबे, अश्वनी मिश्रा, महेश त्रिपाठी, योगेश नितिश, प्रियंका भट्टाचार्या, सुषमा, प्रतिमा, नीशा चौब, अर्पणा, रोमा आदि लोग उपस्थित रहे।
































