HIGHLIGHTS
- हवन में पूर्णाहुति के साथ अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ संपन्न- आचार्य सौरभ
चतरा, सोनभद्र। चतरा ब्लॉक के सेहुआं गांव के विजयगढ़ सोनभद्र में आयोजित अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं संगीतमय श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ के यज्ञ संचालन करता आचार्य सौरभ भारद्वाज ने बताया कि शनिवार को इस महायज्ञ की हवन में पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासी जनों के द्वारा हवन प्रक्रिया करते हुए पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान हजारों भक्त उपस्थित रहे यज्ञ के मुख्य यजमान अनूप पांडे, बिमलेश पांडे, मिथिलेश पांडे, मृत्युंजय पांडे, रवि प्रकाश पांडे, शैलेश पांडे सहित हजारों भक्त उपस्थित रहे।

























