HIGHLIGHTS
- दो दुकानों से चोरी की कोशिश, नकदी सहित लाखों की शराब चोरी; पुलिस ने की कार्रवाई
रमेश देव पाण्डेय (जिला संवाददाता)
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव स्थित भुआलपुर माइनर से सटे पिच रोड के किनारे (कोसड़ा) में बीती रात सरकारी देशी शराब की दुकान में चोरों ने पीछे की दीवार में नकब लगा लाखों की नकदी सहित शराब भरी कई पेटियां गायब कर दी। इधर शुक्रवार की सुबह दुकान का सेल्समैन जब पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पीआरबी डायल 112 एवं स्थानीय पुलिस को दी गई। मुआयना कर पुलिस लाैट गई।
गौर गांव में भुवालपुर माइनर पिच रोड से के पास देशी शराब की दुकान है। रोज की तरह सेल्समैन सुरेश पाल निवासी चक्रपानपुर (मिर्जामुराद) ने निर्धारित समय पर दुकान खोला तो देखा कि पीछे की दीवार में काफी बड़ा छेद किया गया है। शराब की दुकान में एक बैग में रखी नकदी भी गायब थी। उसमें लगभग 1.35 लाख रुपये थे। देशी शराब की पेटियां चोरी हो गई हैं। सेल्समैन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच-पड़ताल में जुट गई। वहीं, इससे सटे अंग्रेजी शराब की दुकान में भी चोरों ने सेंध लगाने की कोशिश की।



